राजनीति

बिलासपुर में कल रहेगी हरेली त्यौहार की धूम, गोठान का भी होगा लोकार्पण….विधायक शैलेश पांडेय होंगे मुख्य अतिथि, रश्मि सिंह, किशोर राय कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली कल गुरुवार को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाएगा , इसके लिए राज्य प्रशासन, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है , बिलासपुर निगम प्रशासन का हरेली त्यौहार कार्यक्रम कल ग्राम मोपका में आयोजित की गई, इस दौरान गोठान का लोकार्पण भी किया जाएगा |

नगर निगम बिलाससपुर का कल गुरुवार को ग्राम मोपका में बिलासा डेयरी कांजी हाउस के पास हरेली त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतगर्त निकाय द्वारा निर्मित गोठान का लोकापर्ण किया जाएगा |

गोठान का लोकार्पण और हरेली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडेय होंगे | तखतपुर विधायक रशिम सिंह ठाकुर, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर महापौर किशोर रॉय शामिल होंगे |

बता दें कि भूपेश सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित किए है, साथ ही प्रदेश के जनता को अपने संस्कृति से जुड़े रहने के लिए आने वाली पीढ़ी को अपने कला संस्कृति से अवगत करने के लिए हरेली त्यौहार को धूमधाम से मनाने को कहा है |

Back to top button
close