राजनीति

रेणू जोगी को फिर मिला टीएस सिंहदेव का साथ, मैडम जोगी की जमकर तारीफ!….बोले – कोटा के कार्यक्रम में रेणू जोगी को नहीं बुलाना हमारी चूक, वरना वो जरूर आती

कोटा के कार्यक्रम में जोगी की अनुपस्थिति पर एकबार फिर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव बेबाकी से रेणू जोगी के पक्ष में अपनी बात रखते दिखाई दिए | टीएस बाबा ने विधायक रेणू जोगी को कार्यक्रम में नहीं बुलाना हम लोगों से कही न कही चूक हुई है, मेरी बात हुई रेणू जोगी से हुई है, वो कार्यक्रम ने आना भी चाहती थी | मैंने ही जिला कांग्रेस कमेटी को कहा था उन्हें फ़ोन कर दूंगा, वो दिल्ली से अभी आई हुई है, इस बीच उनसे बात हो नहीं पाई | अगर आज वो बिलासपुर रहती तो कार्यक्रम में जरूर आती |

चरणदास के पेंड्रा में दिए बयान पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि रेणू जोगी ने स्पष्ट कहा है मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए कांग्रेस ने बहुत किया है, और मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगी , बाद में उन्होंने जोड़ा कि चुनाव तक | स्थिति स्पष्ट नहीं है इसलिए कांग्रेस अपनी तैयारी में रहती है, वो चुनाव नहीं लड़ेगी, तो क्या करेंगे इसलिए कांग्रेस  संगठनअपनी तैयारी में रहती है | उस स्थिति में कांग्रेस में वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रहे |

टीएस ने रेणू जोगी की तारीफ करते हुए कहा कि एकबात रेणू जी के पक्ष में कहता हूँ, वो हमेशा कहूंगा | जब कांग्रेस से वो विधायक बनी, तो उसे निभाने के लिए उन्होंने कोई कसार नहीं छोड़ी, इस परिस्थितयों में पार्टी के साथ आदर्श व्यवहार उन्होंने किया है | पति, बेटा और बहु दूसरे दल से राजनीती कर रहे हों, इस परिस्थिति में कांग्रेस के साथ खड़े होना बहुत बड़ी बात है, जोगी कांग्रेस के कार्यक्रम, बैनर पोस्टर में कहीं फोटो नहीं देखा गया |

कोटा में नए प्रत्याशी के सवाल पर टीएस ने कहा कि ये तो रेणू जोगी तय करेंगी, कि उन्हें लड़ना है कि नहीं  |  उन्होंने कहा कि कहा की 90 के 90 विधानसभा में समीक्षा हो रही यही | पाटन, अंबिकापुर ह या फिर कोटा में भी प्रत्याशी जो चाहते हैं, 1अगस्त से ब्लॉक में उपलब्ध रहेगा | बायोडाटा भरकर देना होगा, ब्लॉक कांग्रेस में परिवेक्षक नियुक्त हुए हैं |जिसके बाद एक नाम पर सहमति बन पायेगी |

Back to top button
close