द बाबूस न्यूज़

पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा की सहकारिता निर्वाचन आयोग के आयुक्त पद से छुट्टी….सीनियर IAS मनोज पिंगुआ को दिया गया कमान

राज्य सरकार ने पूर्व बीजेपी सरकार के चहेते माने जाने वाले पूर्व आईएएस गणेश मिश्रा को राज्य सहकारिता निर्वाचन आयोग के कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है, उनके जगह इस पद पर आईएएस मनोज पिंगुआ को नियुक्त की गई है |

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस मनोज पिंगुआ को राज्य में वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था | प्रदेश में प्रमुख सचिव स्तर पर अधिकारियों की कमी बताते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें जल्द-से-जल्द छत्तीसगढ़ वापस भेज दें।

बता दें कि आईएएस पिंगुआ प्रदेश से से फरवरी 2014 में डेपुटेशन पर केंद्र सरकार गए थे। 2017 में उनका तीन साल का पीरियड पूरा हो गया था। वरिष्ठ अधिकारी पिंगुआ निर्विवाद छबि के आईएएस हैं।

वही राज्य सरकार ने बीजेपी सरकार के चाहते माने जाने वाले पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा को हटा दिया है, गणेश शंकर मिश्रा पूर्व आईएएस हैं. वे सितम्बर 2018 में रिटायर हुए थे, रिटारमेंट के बाद पिछली सरकार ने इन्हें अक्टूबर 2018 में सहकारिता निर्वाचन आयोग का आयुक्त बना दिया था |

Back to top button
close