दूसरी बार चुके शैलेश, फिर इस बार पुलिस ग्राउंड पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे शहर विधायक….

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है !
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है !!

हम बात कर रहे हैं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की. बिलासपुर की जनता ने बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को चुनाव में हराकर शैलेश पांडेय को शहर विधायक की ताज तो पहना दी, लेकिन इस ताज को अब शहर के कुछ कांग्रेसियों को ही देखना नहीं भा रहा है | शहर विधायक को खुद की पार्टी में इज्जत मिलना तो दूर, अपमान की घूंट पीना पड़ रहा है | स्वतंत्रता दिवस पर जब ध्वजारोहण की बारी आई तो एक बार फिर बिलासपुर विधायक पांडेय छले गए और झंडा फहराने का अधिकार इस बार प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को दे दिया गया, इससे पहले गणतंत्र दिवस में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह को ध्वजारोहण का मौका दिया गया था, तब भी इस निर्णय को लेकर काफी विरोध हुआ था | इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था कि जिले में दो विधायक हैं, दोनों विधायक को बारी-बारी मौका मिलेगा, शहर विधायक स्वतंत्रता दिवस में झंडारोहण कर लेंगे | इस बार फिर मुख्यमंत्री के बयानों के विपरीत प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को झंडा फहराने का अधिकार दे दिया गया है, अब इसे लेकर एकबार फिर शहर से लेकर सोशल मीडिया में विरोध का स्वर उठने लगा है |

दरअसल, राज्य सरकार के तरफ से आज स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण करने वालों की सूची जारी की गई, इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे । इसी तरह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत दुर्ग में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जांजगीर-चांपा में और गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे । कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे रायगढ़ में, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, आवास एवं पर्यावरण व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा धमतरी में, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया कबीरधाम में, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार उत्तर बस्तर कांकेर में, उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल बलरामपुर में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे ।

इसी तरह कोरिया में लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर (जगदलपुर) में लोकसभा सांसद दीपक बैज, बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया, गरियाबंद में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी धु्रव, महासमुंद में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर, बालोद में विधायक  संगीता सिन्हा, सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बेमेतरा में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, मुंगेली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, कोण्डागांव में विधायक मोहन मरकाम, बीजापुर में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सुकमा में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा नारायणपुर जिला मुख्यालय में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे ।

सिर्फ झंडारोहण ही नहीं, वरन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बिलासपुर में जितने भी कार्यक्रम हुए हैं, शैलेश पांडेय को वो तवज्जो नहीं मिली, जिसका वे हकदार थे । अधिकांश कार्यक्रमों में उन्हें उपेछित होना पड़ता रहा है, इसके बावजूद वे मैदान में चट्टान की तरह से अपने ही पार्टियों के नेताओं का सामना करते हुए खड़े हुए हैं | इन तमाम हालातों से गुजरने के बाद आजकल श्री पांडेय के ऊपर कुछ यूँ लाईने सही बैठ रही है और शैलेश के समर्थक सोशल मीडिया में लिख रहे हैं  |

पीछे मेरे अँधेरा, आगे अंधी आँधी है
मैंने ऐसी आँधी में दिया जलाया है !!
दिल पत्थर ही जाएगा या पत्थर का दिल धड़केगा
ऐसी एक चट्टान से मैंने सर टकराया है ….
– – – – – – – – – – – – – –
ख़्वाब टूटे है मगर हौसले अभी ज़िंदा है
मैं वो शक्स हूँ जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा है !

Back to top button
close