राजनीति

जोगी कांग्रेस का “खेत चलो अभियान” आज से!…राजनांदगांव के किसानों के साथ हाथ बटाएंगी ऋचा, अमित जोगी संभालेंगे बिलासपुर की कमान

जोगी कांग्रेस आज से किसानों के बीच  चुनावी बिगुल फूंकते दिखाई देगी | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आज से खेत चलो अभियान चलाने का फैसला लिया है । इस अभियान की शुरुआत आज से होगी । आज जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी राजनांदगांव के डीलाप्रहरी गांव से करेंगी, वहीं बिलासपुर में मरवाही विधायक अमित जोगी कमान संभाले नजर आएंगे |

पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी भी इस अभियान के तहत प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे । जोगी खुद 29 जुलाई को मुजगहन गांव में जाकर किसानों की खेती किसानी के काम में हाथ बटाएंगे । बता दें कि राजनांदगांव प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह का चुनावी क्षेत्र है, साथ ही अजीत जोगी ने भी इस बार यहीं से चुनाव लड़ेंगे । जोगी ने रविवार को अपनी बहु ऋचा जोगी को एक भावुक पत्र लिखकर कहा कि आपको राजनांदगांव चुनावी क्षेत्र का प्रभार सौंप रहा हूं ।


गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली से स्वस्थ होकर लौटते ही अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए । इस दौरान उन्होंने बताया कि 23 से 29 जुलाई तक जेसीसीजे द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में ‘खेत चलो अभियान’ चलाया जाएगा। अभियान में सभी कार्यकर्ता जेसीसीजे का चुनाव चिन्ह लेकर खेतों में जाएंगे और किसानों की सहायता करेंगे । किसान के खेत में होगी हल की पूजा
जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि खेत चलो अभियान के दौरान 29 जुलाई को हरेली के दिन किसानों के खेत में जाकर हल की पूजा की जाएगी ।

Back to top button
close