देश - विदेश

इस महिला IAS अफसर के साथ बदसलूकी, टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

हरियाणा की महिला आईएएस अफसर की शिकायत पर टैक्सी चालक अमनदीप के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चंडीगढ़ में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को नयनादेवी जाने-आने के लिए क्लीयर कार रेंटल वेबसाइट से टैक्सी बुक करवाई थी। उन्होंने 538 रुपये एडवांस में आनलाइन पेमेंट कर दी थी। 21 जुलाई को इस कंपनी की टैक्सी (नंबर पीबी-01ए-4738) सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर-17 चंडीगढ़ से चली। खरड़ पहुंचने पर टैक्सी चालक अमनदीप ने बस स्टैंड के निकट गाड़ी रोक कर उनसे कहा कि पंजाब का रोड टैक्स जमा करवाना होगा। उसने 200 रुपये की मांग की।
महिला अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि वह पूरे रूट के लिए पहले ही पूरा भुगतान आनलाइन कर चुकी हैं। इसलिए वह अब पैसे नही देंगी। ड्राइवर अपनी जिद पर अड़ा रहा। देर होते देख महिला अधिकारी ने ड्राइवर को 200 रुपये दे दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस आया और उसने 50 रुपये उन्हें लौटा दिया। महिला अधिकारी ने जब ड्राइवर से रोड टैक्स जमा कराने की रसीद मांगी तो उसने 600 रुपये की एक पुरानी रसीद दिखा दी। अधिकारी ने ड्राइवर से आज की तारीख में टैक्स भरने की रसीद मांगी तो वह आना-कानी करते हुए दुर्व्यवहार करने लगा।
इसके बाद महिला अधिकारी टैक्सी से नीचे उतर गईं और उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर शिकायत दी। कुछ देर बाद ही खरड़ सिटी पुलिस का एक हवलदार मौके पर पहुंचा और महिला अधिकारी को पीसीआर में थाने ले गया। वहां पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर अमनदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज दी। पुलिस ने टैक्सी को कब्जे में लेकर ड्राइवर अमनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।हरियाणा की महिला आईएएस अफसर की शिकायत पर टैक्सी चालक अमनदीप के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चंडीगढ़ में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को नयनादेवी जाने-आने के लिए क्लीयर कार रेंटल वेबसाइट से टैक्सी बुक करवाई थी। उन्होंने 538 रुपये एडवांस में आनलाइन पेमेंट कर दी थी। 21 जुलाई को इस कंपनी की टैक्सी (नंबर पीबी-01ए-4738) सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर-17 चंडीगढ़ से चली। खरड़ पहुंचने पर टैक्सी चालक अमनदीप ने बस स्टैंड के निकट गाड़ी रोक कर उनसे कहा कि पंजाब का रोड टैक्स जमा करवाना होगा। उसने 200 रुपये की मांग की।

महिला अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि वह पूरे रूट के लिए पहले ही पूरा भुगतान आनलाइन कर चुकी हैं। इसलिए वह अब पैसे नही देंगी। ड्राइवर अपनी जिद पर अड़ा रहा। देर होते देख महिला अधिकारी ने ड्राइवर को 200 रुपये दे दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस आया और उसने 50 रुपये उन्हें लौटा दिया। महिला अधिकारी ने जब ड्राइवर से रोड टैक्स जमा कराने की रसीद मांगी तो उसने 600 रुपये की एक पुरानी रसीद दिखा दी। अधिकारी ने ड्राइवर से आज की तारीख में टैक्स भरने की रसीद मांगी तो वह आना-कानी करते हुए दुर्व्यवहार करने लगा।

इसके बाद महिला अधिकारी टैक्सी से नीचे उतर गईं और उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर शिकायत दी। कुछ देर बाद ही खरड़ सिटी पुलिस का एक हवलदार मौके पर पहुंचा और महिला अधिकारी को पीसीआर में थाने ले गया। वहां पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर अमनदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज दी। पुलिस ने टैक्सी को कब्जे में लेकर ड्राइवर अमनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close