देश - विदेश

देखिये वीडियो : इतनी बारिश की ट्रैक पर आ गई ‘बाढ़’, फंसी हीराकुंड एक्सप्रेस, खतरे में पड़ीं हजारों जानें

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा के कोरापुट-रायगढ़ लाइन पर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन बारिश तेज में फंस गई है, पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक वाश ऑफ हो गया है | ट्रैक में पानी भरा होने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन को बीच में ही रोक दिया है, ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है | रेल अधिकारी ट्रेन में फंस लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है, सिंगल लाइन होने के कारण ट्रेन को फिर से वापस भेजने की तैयारी की जा रही है |

उत्‍तर व पूर्वी भारत के कई राज्‍यों में भारी बारिश कहर बन गई है, मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड में शनिवार यानि आज से भारी बारिश का अनुमान जताया है | विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान ऐहतियात बरतें | उधर, ओडिशा व छत्‍तीसगढ़ में बारिश का पानी रेल ट्रैक पर भर गया है | इससे भुवनेश्‍वर-जगदलपुर ट्रैक पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं, समाचार एजेंसी एएनआई ने बारिश में ट्रेन फंसने का वीडियो जारी किया है. इसमें हीराखंड एक्‍सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने के कारण फंस गई है |

पानी रायगढ़ जिले के पास भरा हुआ है और वीडियो में देखा जा सकता है ट्रेन रास्‍ते में ही रुकी हुई है, चक्रवाती सिस्‍टम के कारण हो रही भारी बारिश 
मौसम विभाग ने दो दिन पहले अलर्ट जारी कर कहा था कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ के पास एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है, इससे ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी | इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी, पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश हुई है |

Back to top button
close