वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, कहा- मोदी सरकार का लक्ष्य, मजबूत देश और मजबूत नागरिक बनाना….2022 तक हर घर में बिजली….2024 तक हर नल में पानी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सुधार करना है, परफॉर्म करना है और ट्रांसफर्म करना है की नीति पर काम किया है, मोदी सरकार ने न्यू इंडिया की ओर जोर दिया है, आने वाले पांच सालों में सबके लिए आवास होगी साथ ही बिजली पानी भी होगी |

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि हम नई शिक्षा नीति लाएंगे. शिक्षा नीति पर अनुसंधान केंद्र भी बनाया जाएगा. राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान बनाने का ऐलान किया गया, आदर्श किराया कानून भी बनाया जाएगा, सरकार उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी, दुनिया के टॉप 200 कॉलेज में भारत के सिर्फ 3 कॉलेज हैं, ऐसे में सरकार इन संख्या को बढ़ाने पर जोर देगी |

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, 24 लाख को घर दिया जा चुका है. हमारा लक्ष्य 2022 तक हर किसी को घर देने का है. 95 फीसदी से अधिक शहरों को ODF घोषित किया गया है. आज एक करोड़ लोगों के फोन में स्वच्छ भारत ऐप है. देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य है |

सफाई और गांवों पर सरकार का जोरवित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है. 5.6 लाख गांव आज देश में खुले से शौच से मुक्त हो गए हैं. स्वच्छ भारत मिशन के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अभी तक 2 करोड़ लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया गया है. ग्रामीण-शहरी अंतर को पाटने के लिए सरकार डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है |

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य मजबूत देश, मजबूत नागरिक बनाना है. उन्होंने संसद में कहा कि मोदी सरकार के काम पर जनता ने मुहर लगाई है और 2019 लोकसभी चुनाव में भारी जनादेश दिया है. मोदी सरकार का जोर खाद्य सुरक्षा पर है और इस सरकार ने सिर्फ योजनाएं ही नहीं बनाई बल्कि उन पर अमल भी किया. सरकार ने जल, जल प्रबंधन की दिशा में बड़ा काम करने का लक्ष्य रखा है |

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सबको घर देने की योजना पर तेजी से आगे बढ़ रही है. 2022 तक सबको आवास मिले, इस दिशा में काम किया जा रहा है. एमएसएमई के लिए सरकार मुद्रा लोन के अलावा 59 सेकेंड में एक लोन देने की व्यवस्था कर रही है. खुदरा दुकानदारों के लिए सरकार पेंशन योजना ला रही है और नई व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत 3 करोड़ छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन मुहैया कराने पर काम हो रहा है |

वही वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि स्फूर्ति के जरिए देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे, 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा.वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कृषि अवसंरचना में अब निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे, दालों के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है |

हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है. इसके साथ ही डेयरी के कामों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी हो सकता है. किसान को उसकी फसल का सही दाम देना हमारा लक्ष्य है |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महात्मा गांधी का विचार था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, हमारी सरकार अपनी हर योजना में अंतोदय को बढ़ावा देने जा रही है. हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है. हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी. उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है |

छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशनवित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है. इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा. हमारी सरकार इसके साथ ही हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है |

Back to top button
close