मंत्री डहरिया का बैक टू बैक बड़ी कार्रवाई…आज फिर एक CMO को किया निलंबित 2 को भेजा नोटिस….RI को भी किया बर्खास्त

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया इन दिनों कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई कर रहे है, आज फिर मंत्री ने नगरीय निकायों की बैठक में एक सीएमओ को निलंबित करते हुए दो को शो-कॉज नोटिस जारी किया है, इसके साथ ही गबन के आरोप में राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है |

बता दें कि आज नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने विभागीय समीक्षा बैठक ली, बैठक में मंत्री ने बगैर विभागीय स्वीकृति के तीन लाख रुपए के पर्दे ख़रीद लेने पर तत्कालीन सीएमओ जरही विद्यासागर चौधरी को निलंबित कर दिया गए है, बताया जा रहा है कि चौधरी के खिलाफ विभागीय जांच में उनके खिलाफ आरोप पाया गया है |

वहीं राजस्व वसुली कर्मियों को वेतन ना देने और ऑनलाईन भुगतान के निर्देश के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर सीएमओ कुसमी,सीएमओ वाड्रफनगर और सीएमओ सीतापुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है |

वहीं सूरजपुर के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध ग्यारह लाख के ग़बन के आरोप पर कार्यवाही करते हुए बर्ख़ास्तगी के आदेश मंत्री शिव डहरिया ने दिए।

वही मोर जमीन मोर मकान योजना में हितग्राहियों द्वारा मिले शिकायत पर आरोप पाए जाने पर दोषी अधिकायर्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश मंत्री शिव कुमार डहरिया ने दिया है |

Back to top button
close