अगले सप्ताह हो सकती है नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम एलान…इन नेताओं में से किसी एक को मिल सकती है कांग्रेस की कमान….देखें नाम

अध्यक्ष पद राहुल गांधी के इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिन्हे पार्टी कांग्रेस की कमान सौप सकती है, लेकिन आए रही खबरों से ये साफ हो गया है की अब जो कांग्रेस अगला अध्यक्ष होगा वो गैर गांधी होगा, साथ ही उसे गांधी परिवार का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा |

राहुल गांधी के इस्तीफे दिए जाने के बाद से मीडिया में मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खबर काफी जोरो- शोरो पर आ रही है, लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो मोतीलाल वोरा के अलावापार्टी में ऐसे कई नाम है, जिन्हे अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है, इनमे सबसे पहले नाम आता है पंजाब के मुख्यमंत्री अरमिंदर सिंह का नाम सबसे सामने आ रहा है |

वही मनमोहन सिंह, एंटनी, मोतीलाल वोरा, कर्ण सिंह, खडगे, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई, वीरप्पा मोईली, ओमन चांडी, सुशील कुमार शिंदे से लेकर मीरा कुमार का नाम भी शामिल है |

बता दें कि आज राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए चार पन्नो का लेटर जारी किया है |

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द होगी बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी, इस बैठक को कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बुलाएंगे, कांग्रेस वर्किंग कमेटी को कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संचालित कर सकते हैं |

वही बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनके इस्तीफे को स्वीकार या अस्वीकार करने पर चर्चा की जाएगी, इस बैठक में ही किसी नए अध्यक्ष को या फिर एक ग्रुम को अंतरिम तौर पर फैसला करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. पार्ट के पास सामूहिक नेतृत्व का भी विकल्प है |

Back to top button
close