भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल….राशन कार्ड, खाद-बीज समेत आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी, नई सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश के सभी मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे, बताया जा रहा है कि बैठक शुरू होने से पहले मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया जाएगा |

मानसून सत्र से शुरू होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है, साथ ही मानसून सत्र में पांच विभाग पंचायत, वित्त, उच्च शिक्षा, नगरीय प्रशासन और गृह के सात संशोधन विधेयक लाने पर चर्चा की जा सकती है |

वही आज के इस बैठक में संशोधन विधेयकों और अनुपूरक बजट अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है। इसके अलावा खाद-बीज की समीक्षा, राशन कार्ड के अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना पर भी चर्चा होगी।

बता दें कि 12 जुलाई से मानसून सूत्र शुरू हो रही है, इसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है, पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र 19 जुलाई तक चलेगा और इसमें 6 बैठकें होंगी।

Back to top button
close