देश - विदेश

शराब की दुकानों को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- जिस शराब दुकान का विरोध होगा उसे तत्काल बंद किया जाएगा…नियमों के साथ समझौता नहीं होगा

प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है, मंत्री लखमा ने कहा है कि जहां- जहां शराब की दुकानों का विरोध होगा वहां तत्काल प्रभाव से दुकानों को बंद किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा |

बता दें कि कल राजधानी रायपुर संतोषी नगर के गोकुल नगर की शराब दुकान के संचालन के विरोध में स्कूल छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया था, छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने शराब दुकान हटाये जाने की मांग को लेकर अपने परिजनों के साथ उग्र प्रदर्शन कर रहे थे, गोकुल नगर में जहा शराब की दुकान है, वहा से कुछ देर पर स्कूल भी है | स्कूल के पास शराब की दुकान होने से वहां से गुजरने वाली छात्राओं को हर दिन किसी न किसी छीटाकशी का सामना करना पड़ता है।

स्कूल जाने वाले छात्राओं को शराबी अक्सर परेशान किया करते थे, इन शराबियों से तंग होकर छात्राओं ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, वही छात्राओं के परिजनों ने शासन से शराब दुकान बंद नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया था |

शराब दुकान के हो रहे विरोध को देखते हुए मंत्री कवासी लखमा ने संतोषी नगर क्षेत्र के गोकुल नगर के पास शराब दुकान को तत्काल बंद किए जाने का निर्देश दिया है |

Back to top button
close