राजनीति

नगरीय निकाय चुनाव से पहले नए सदस्य जोड़ने की कवायद में BJP! कल प्रदेश के पांचों संभाग में BJP के दिग्गज लेंगे बैठक….बिलासपुर में रमन सिंह, बस्तर में उसेंडी तो सरगुजा में कौशिक लेंगे बैठक….पांचो संभाग में दिग्गज नेताओं का रहेगा जमावड़ा

लोकसभा चुनाव में वापसी करने के बाद बीजेपी साल की अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव के तैयारी में जुट गई है, बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव से पहले प्रदेश में साढ़े पांच लांख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, 6 जुलाई से शुरू होने वाली बीजेपी सदस्यता अभियान से पहले कल बुधवार को प्रदेश के पांचों संभाग में बीजेपी की बैठक होगी, बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करने के साथ ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे |

बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने सदस्यता अभियान का जिम्मा पार्टी के बड़े नेताओं को सौपा गया है | पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के पांचों संभाग में कल बुधवार को बैठक लेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे | कल होने वाली प्रदेश स्तरीय बीजेपी की बैठक में 6 जुलाई से शुरू होने वाली बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे |

बिलासपुर में कल बुधवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की संभागीय बैठक होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी समेत बिलासपुर संभाग के रायगढ़ ,कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत मुंगेली के भाजपा नेता शामिल होंगे।

बड़े नेताओं की दी गई जिम्मेदारी
बीजेपी सदस्यता अभियान की कमान आलाकमान ने पार्टी के बड़े नेताओं को दी है, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वही प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी बस्तर संभाग की मोर्चा संभालेंगे |

वही रायपुर संभाग का जिम्मा राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को सौंपा गया है, जबकि सरगुजा संभाग में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, इसके साथ ही दुर्ग संभाग राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, सांसद संतोष पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री पवन साय को जिम्मेदारी दी गई है |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि एक महीने चलने वाले इस सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. पार्टी का मकसद 20 प्रतिशत सदस्य संख्या बढ़ाना है.

Back to top button
close