राजनीति

‘बैटमेन’ विधायक से PM मोदी बेहद खफा, संसदीय दल की बैठक में दो टूक कहा – बेटा सांसद का हो या मंत्री का….ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं…पार्टी से निकाल देना चाहिए

दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर सख्ती दिखाई है, पीएम मोदी ने बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना कहा है कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए, ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

बता दें कि 26 जून को कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने गए नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीट दिया था, विजयवर्गीय ने बल्ले से अफसरों की पिटाई भी की, आकाश विजयवर्गीय का कहना था कि मकान में रह रही महिलाओं को जबरन निकाला गया, इस घटना के बाद पुलिस ने इंदौर से विधायक आकाश को गिरफ्तार कर लिया था, आकाश 30 जून को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए थे |

अपने किए पर कोई ‘अफसोस नहीं’- आकाश
जेल से रिहा होने के बाद आकाश से जब मारपीट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, ”ऐसी स्थिति में जब पुलिस के सामने एक महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था, मैंने जो किया उसका अफसोस नहीं है. लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दें |

वही इस मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है आकाश और नगर निगम के कमिश्नर दोनों पक्ष कच्चे खिलाड़ी हैं. यह एक बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन इसे बहुत बड़ा बना दिया गया |

Back to top button
close