देश - विदेश

अब पूरा हुआ भूपेश कैबिनेट का कोरम….राज्यपाल ने अमरजीत भगत को दिलाई मंत्री पद की शपथ….भगत को इन विभागों की मिल सकती है जिम्मेदारी

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने भूपेश मंत्री मंडल के 13वे मंत्री के तौर पर आज शपथ ली | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज शाम सात बजे राजभवन में अमरजीत भगत को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्रीमंडल के सदस्य व अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे |

बता दें कि भूपेश मंत्रिमंडल में एक पद मंत्री का रिक्त था, विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद दिसम्बर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 12 मंत्रियों ने शपथ ले लिया था, सामने लोकसभा चुनाव होने के कारण कांग्रेस ने एक पद रिक्त रखा था, आज इस रिक्त पड़े मंत्री पद पर सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी दी गई |

बताया जा रहा है कि मंत्री अमरजीत भगत को खाद्यविभाग या गृह विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, खाद्य विभाग अभी मो. अकबर के पास है वही गृह विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास है |

बता दें कि अमरजीत सिंह भगत को कांग्रेस पार्टी ने पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में सीतापुर से मैदान में उतारा, इस चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया और पहली बार विधायक बने, इसके बाद 2008 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गणेशराम भगत, 2013 के चुनाव में बीजेपी के राजाराम भगत और 2018 के चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी गोपाल राम को हराया और लगातार चौथी बार विधायक बने |

Back to top button
close