देश - विदेश

टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी को लेकर बढ़ा विवाद….ICC ने कहा BCCI को कलर चुनने का दिया गया था विकल्प…कल भगवा जर्सी में उतरेंगे टीम इंडिया

टीम इंडिया के नए जर्सी लांच होने के बाद विवाद में आ गया है, ऑरेंज कलर की टीम इंडिया की जर्सी को लेकर कई लोग विरोध कर रहे है, उनका कहना है कि ये कलर खेल भावना के लिए सही नहीं है |

बता दें कि कल इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ओरेंज कलर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. अब ये जर्सी ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दी गई है |

आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक मैच में दोनों टीमें एक जैसे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में नहीं उतर सकती हैं, इंग्लैंड और इंडिया दोनों टीमें ब्लू कलर की जर्सी पहनती हैं, मेजबान टीम को अपनी पसंद का कलर चुनने में प्राथमिकता मिलती हैं, ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी ब्लू ड्रेस के साथ ही मैच में उतरने का फैसला किया है |

टीम की ये नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज कलर का है. पीछे से और साइड से ये जर्सी पूरे ऑरेंज कलर की है, जबकि जर्सी का आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीलें रंग का है.

टीम इंडिया के आधिकारिक किटसप्लायर ‘नाइकी’ ने शुक्रवार को इस जर्सी को लॉन्च कर सभी अटकलों को खत्म कर दिया. इससे पहले भी किट को लेकर एक डिजाइन सामने आया था. इंग्लैंड के फैसले के बाद इंडिया टीम को अपनी जर्सी का रंग बदलकर ही मैदान में उतरना होगा. टीम इंडिया ने अपने 7वें मैच के लिए ओरेंज कलर की जर्सी को सिलेक्ट किया है |

Back to top button
close