राजनीति

मोहन मरकाम और अमरजीत भगत की ताजपोशी आज! अब से कुछ देर बाद मोहन मरकाम ग्रहण करेंगे PCC चीफ का पदभार, देर शाम राजभवन में अमरजीत भगत लेंगे मंत्री पद की शपथ….CM भूपेश बघेल, PL पुनिया समेत तमाम मंत्रिमंडल की रहेगी मौजूदगी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे, वही विधायक अमरजीत भगत भी राज्य के 13वे मंत्री के रूप में शाम को राजभवन भवन में शपथ लेंगे |  इस समारोह में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, तमाम मंत्रियों के अलावा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे | राजीव भवन में तक़रीबन 200 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है |

जानकारी के मुताबिक नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में 12 बजे शपथ लेंगे | इस शपथ ग्रहण प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता भी शामिल होंगे |

बता दें कि राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बस्तर से किसी नेता को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया है | मोहन मरकाम बस्तर से अध्यक्ष बनने वाले पहले नेता है | आदिवासी नेता मोहन मरकाम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कोंडागांव से जीतकर विधायक बने थे |

वही सीतापुर विधायक अमरजीत भगत आज शाम को राज्यपाल भवन में भूपेश मंत्रिमंडल के 13वे मंत्री के रूप में शपथ लेंगे | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें मंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे, हालंकि अभी उनका विभाग को लेकर एलान नहीं किया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें गृह विभाग या खाद्य विभाग फॉरेस्ट विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकते है |

बता दें कि अमरजीत सिंह भगत को कांग्रेस पार्टी ने पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में सीतापुर से मैदान में उतारा, इस चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया और पहली बार विधायक बने, इसके बाद 2008 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गणेशराम भगत, 2013 के चुनाव में बीजेपी के राजाराम भगत और 2018 के चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी गोपाल राम को हराया और लगातार चौथी बार विधायक बने |

Back to top button
close