राजनीति

भूपेश सरकार में 13वें मंत्री होंगे आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत, कल मंत्री पद का लेंगे शपथ! 2003 में पहली बार सीतापुर सीट से बने विधायक

कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के नए पीसीसी चीफ बनने के बाद अब भूपेश सरकार में आदिवासी नेता व सरगुजा के सीतापुर से विधायक अमरजीत सिंह भगत 13वें मंत्री होंगे | अमरजीत सिंह भगत 29 जून यानी कल शाम को रायपुर स्थित राजभवन में शपथ ले सकते हैं, हालाँकि मंत्री पद और शपथ को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी के तरफ से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है |

विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद दिसंबर में बने मंत्रीमंडल में एक पद रिक्त था | इस पर अमरजीत सिंह भगत को मौका देने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है, पिछले कई महीनों से अमरजीत सिंह भगत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की चर्चा थी, लेकिन अमरजीत भगत के नाम पर मंत्री टीएस सिंहदेव के सहमति नहीं मिलने के बाद मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है | बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश कांग्रेस पद के लिए मोहन मरकाम और मनोज मंडावी का नाम आगे बढ़ाया था |

अमरजीत सिंह भगत को कांग्रेस पार्टी ने पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में सीतापुर से मैदान में उतारा, इस चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया और पहली बार विधायक बने, इसके बाद 2008 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गणेशराम भगत, 2013 के चुनाव में बीजेपी के राजाराम भगत और 2018 के चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी गोपाल राम को हराया और लगातार चौथी बार विधायक बने |

बता दें कि 13 सदस्यीय भूपेश मंत्रीमंडल में अभी सिर्फ 12 सदस्य है, वही एक मंत्री का पद रिक्त पड़ा हुआ, इस पद पर कई दिग्गज नेता अपनी दावेदारी कर रहे है, मंत्री पद के लिए वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, लेकिन अमरजीत भगत ने सबको पछाड़ते हुए खुद को रेस में आगे कर लिया है | अमरजीत भगत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पसंद माना जाता है |

Back to top button
close