देश - विदेश

CM भूपेश की मां की हालत अभी भी नाजुक….दूसरी मेडिकल बुलेटिन जारी….दिल्ली से पहुंची विशेषज्ञों की टीम…परीक्षण कर इलाज में परिवर्तन करने के दिए सुझाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की तबियत अभी भी नाजुक बनी हुई है, उन्हें कल से वेंटिलेटर में रखा गया है | वही दिल्ली से आए तीन डाक्टरों की टीम रायपुर के डॉक्टर के साथ मिलकर उनका इलाज कर रहे है |

अस्पताल द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी भी सीएम भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की स्थिति नाजुक बनी हुई है | दिल्ली से आई तीन डॉक्टरों की टीम ने रामकृष्ण केयर अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में परीक्षण किया और डायलिसिस प्रक्रिया के अधीन चल रही है |

बता दें कि सीएम भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की तबियत पिछले एक माह से ख़राब चल रही है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, आज अस्पताल में फिर से अचानक तबियत बिगड़ गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कई मंत्री अभी अस्पताल में ही मौजूद है | वही गृहमंत्री ने कल सोमवार को सीएम भूपेश की मां की तबियत की पुष्टि करते हुए कुछ देर पहले कहा था कि ये 24 घंटा उनके जीवन के लिए काफी अहम् है |

सोमवार को अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सीएम भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की किडनी में संक्रमण की शिकायत है | कार्डिक अरेस्ट के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों ने उनकी तबियत को बेहद गंभीर बता रहे है |

Back to top button
close