देश - विदेश

बस्तर संभाग के इन दो विधायकों में से किसी एक को मिला सकता है प्रदेश अध्यक्ष की कमान…प्रदेश प्रभारी पुनिया के साथ राहुल गांधी से की मुलाकात…अमरजीत भगत को पार्टी दे सकती है दूसरी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी, पिछले कई दिनों से सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को अध्यक्ष बनाएं जाने की चर्चा काफी जोरो शोरो पर थी, लेकिन अभी पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के विधायक मनोज मंडावी या मोहन मरकाम दोनों में से किसी एक को आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है |

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी बस्तर संभाग के किसी विधायक को मिल सकती है, इनमे सबसे आगे नाम भानुप्रातपुर विधायक मनोज मंडावी का नाम आगे चल रहा है, वही कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम भी इस रेस में शामिल है |

बता दें कि आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ भानुप्रातपुर विधायक मनोज मंडावी और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने राहुल गांधी से मुलाकात की, वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रिमंडल में रिक्त पड़े एक पद के लिए चर्चा करने आज दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन आज अचानक उनकी माँ की तबियत ख़राब हो जाने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया |

वही पिछले कई दिनों से सीतापुर विधायक अमरजीत भगत का नाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर खबरे आ रही थी, कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने भी अमरजीत भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देना भी शुरू कर दिया था | अमरजीत भगत को अध्यक्ष बनना लगभग तय माना गया था |

Back to top button
close