देश - विदेश

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आयुक्त ने ली अफसरों की मीटिंग….चुनाव कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी सचिव स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आगामी पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन के लिए किये जाने वाले संशोधन में शीघ्रता लाने को कहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के पूर्व मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के लिए राजस्व अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की रिक्त पदों पर पदस्थापना पूर्ण होनी चाहिए।

इसी तरह आम निर्वाचन के लिए मतदाता सूची कार्य के प्रेक्षण हेतु एवं आम निर्वाचन के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को यथाशीघ्र उपलब्ध करायी जाए। बैठक में नगरीय निकाय तथा पंचायतों में होने वाले आम निर्वाचन 2019-20 के संबंध में वार्डों का विस्तार, महापौर तथा अध्यक्ष पदों के आरक्षण, रिक्त स्थानों की जानकारी, अधिकारी-कर्मचारी की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस दौरान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग रीता सांडिल्य, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अलरमेलमंगई डी., संचालक एवं उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास जितेन्द्र शुक्ला, उप सचिव निर्वाचन एस. आर. बांधे एवं एस. के. पवार सहित संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
close