राजनीति

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी का नया कारनामा ! कालेज के कई स्टूडेंट को मिले 1 और 2 नंबर….NSUI का हल्लाबोल, यूनिवर्सिटी का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी एक ही विषय में सभी विद्यार्थी फेल हो जाते हैं, तो कभी सभी के एक जैसे नंबर आते हैं। रुपए लेन-देन कर फेल को पास करने का भी खेल यहां खूब चला है। ऐसे में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं।

ताजा मामला जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के बी.ए. द्वितीय वर्ष के राजनीति विज्ञान विषय परीक्षा परिणाम से जुड़ा हुआ है, जिसमें ज्यादातर छात्र छात्राओं को शुन्य एंव 01-02 नं. दिया गया था | जिससे सभी छात्र असंतुष्ट थे, छात्र छात्राओं ने अपनी समस्या सक्ती विधानसभा एन. एस.यू.आई. संगठन के सामने रखी |

मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी छात्र छात्राएं आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर पहुंचे एंव परीक्षा नियंत्रक एंव कुलपति के समक्ष अपनी बात रखी एंव समस्त छात्रो की उत्तरपुस्तिका का पुन:मुल्यांकन कराने का निवेदन किया एंव जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के बी.ए.द्वितीय के छात्रो का पुनरमुल्यांकन शुल्क माफ करने का भी आग्रह किया है ।

वही छात्रों ने कहा है कि जिस प्रकार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है इनमे जो भी दोषी है उन पर कार्यवाही करने का भी बात कही गयी जिस से इस प्रकार की समस्या दुबारा छात्रो के साथ ना हो।

वही छात्र-छात्राओ ने कुलपति से कहा कि उम्मीद के विपरित अंक मिले हैं जबकि परीक्षा अच्छी हुई थी और परिणाम भी अच्छा आना चाहिए था, इसके साथ ही मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉपियां जांचे जाने को लेकर नाराजगी भी जताई।

वही कुलपति ने आश्वासन दिया है की इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए इस पर जांच किया जाएगा एंव एक सूचना जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के साइट पर जारी किया जायेगा कि जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के छात्रो का पुनर्मुल्यांकन शुल्क नही देना पड़ेगा उसके पश्चात सभी छात्रो को पुनर्मुल्यांकन का फार्म भरना होगा |

Back to top button
close