देश - विदेश

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ एक और FIR दर्ज….गुप्ता की दूसरी पत्नी के भाई ने दर्ज किया थाना में शिकायत….धोखाधड़ी समेत लगे है ये धारा

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, मुकेश गुप्ता के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मुकेश गुप्ता की दूसरी पत्नी मिक्की मेहता के भाई माणिक मेहता की शिकायत पर पुलिस ने साडा में रियायती दर पर प्लाट आवंटित कराने पर यह रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस मुकेश गुप्ता की दूसरी पत्नी मिक्की मेहता के भाई माणिक मेहता की शिकायत पर पुलिस ने साडा में रियायती दर पर प्लाट आवंटित कराने पर यह रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि मुकेश गुप्ता वर्ष 1998 के जून माह में दुर्ग में पुलिस अधीक्षक थे. इस दौरान वे भिलाई साडा में पदेन सदस्य भी थे. उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मोतीलाल नेहरू आवासीय योजना ( पश्चिम ) में ब्लाक क्रमांक 67, भूखंड क्रमांक 5 कुल 540 वर्ग मीटर का आवंटन अपने नाम से प्राप्त कर लिया था |

पुलिस ने माणिक मेहता की शिकायत पर आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468,471, 201 और 421 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

बता दें कि माणिक मेहता मिक्की मेहता के भाई हैं, मिक्की मेहता के साथ मुकेश गुप्ता ने गंधर्व विवाह किया था। जिसके बाद मिक्की मेहता के परिजनों ने मुकेश गुप्ता पर शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था | शादी के कुछ दिन बाद मिक्की मेहता की संदिग्ध मौत हो गई थी | हालांकि अभी इस मामले में जांच पुलिस जांच कर रही है |

Back to top button
close