देश - विदेश

BJP के नए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने JP नड्डा….ओम बिड़ला होंगे नए लोकसभा स्पीकर…..आज दाखिल करेंगे नामांकन

मोदी सरकार ने लोकसभा स्पीकर का नाम एलान कर दिया है, राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा के नए स्पीकर बनाए गए है | ओम बिड़ला कोटा से साल 2014 और अब साल 2019 में सांसद का चुनाव जीते हैं. वह तीन बार विधायक भी रहे हैं |

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का डेडलाइन है, संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले कल सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी, वही लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज होना है, लिहाजा लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. बीजेपी से जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा था |

लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे, लेकिन इन सबके रेस में सांसद ओम बिड़लाने बाजी मार ली |

ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, ओम बिड़ला अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं |

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में अमित शाह के शामिल होने के बाद जेपी नड्डा को पार्टी की कमान सौंपी गई है, माना जा रहा है कि अमित शाह अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, अमित शाह के साथ मिलकर ही जेपी नड्डा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी का कामकाज संभालेंगे, गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग संभालने के कारण अमित शाह की पार्टी पर ज्यादा ध्यान देने की संभावना कम ही है. ऐसे में नड्डा ही पार्टी के मुख्य कर्ताधर्ता रहेंगे, हालांकि अमित शाह अभी अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और हर फैसले पर उनकी नजर रहेगी |

Back to top button
close