देश - विदेश

CM भूपेश का बड़ा एलान…..बहतराई स्टेडियम पूर्व मंत्री बीआर यादव के नाम से जाना जाएगा….छत्तीसगढ़ में 45 खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति…..खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं…आप प्रतिभा निखारने की चिंता करे….मंच देने का काम राज्य सरकार करेगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहतराई स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बड़ा एलान किया है | मुख्यमंत्री भूपेश ने बहतराई स्टेडियम का नाम पूर्व मंत्री स्व. बीआर यादव के नाम किए जाने का घोषणा की, इसके साथ ही सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं को निखारने के लिए कहा कि प्रदेश के पांचो संभाग में कम से कम 11 प्रशिक्षकों की नियुक्ति कि जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 45 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करेगी |

सीएम भूपेश ने बहतराई स्टेडियम का नाम अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बीआर यादव के नाम किए जाने का घोषणा की, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हॉकी टीम का शानदार परंपरा रही है, इस राज्य में न तो संसाधनों की कमी है और न ही प्रतिभाओंकी कमी है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को अब खेल परीक्षा देने और खेल का प्रशिक्षण लेने बाहर अन्य राज्य जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. प्रशिक्षण केंद्रों में आप केवल खेल की प्रतिभा निखारने की चिंता करें. हम उसे चयन करने में मदद करेंगे |

आगे मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि आपके खेल और अनुभव से नए खिलाडियों को बड़ा लाभ होगा उनके लिए आप प्रेणा है | प्रदेश के खिलाडियों को बेहतर से देने सुविधा देने की राज्य सरकार को कोशिस है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके खेल को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को सीखने की ऊर्जा और हॉकी खेल को जानने की सीख मिलेगी. आप सभी खिलाड़ियों के कोचों ने खूब मेहनत कर आप सभी को तराशा है |

Back to top button
close