देश - विदेश

नीति आयोग की बैठक में बना न्यू इंडिया का रोडमैप….2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी करने का लक्ष्य….PM मोदी ने राज्यों से सहयोग देने की अपील

नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य तय किया है, पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसे राज्यों की सहयोग से हासिल किया जा सकता है |

दिल्ली राष्ट्रपति भवन में हो रही पांचवी नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की अहम भूमिका है, आय और रोजगार बढ़ाने के लिए निर्यात क्षेत्र महत्वपूर्ण है, राज्यों को निर्यात प्रोत्साहन पर ध्यान देना चाहिए |

पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों को अपनी आर्थिक क्षमता पहचाननी होगी और जीडीपी टारगेट बढ़ाने पर जोर देना होगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलास्तर से काम करने की जरूरत है |

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवगठित जल शक्ति मंत्रालय जल प्रबंध के विषय में एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा, राज्यों को भी जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अपने विभिन्न प्रयासों को समन्वित करना चाहिए | हम कार्य-प्रदर्शन, पारदर्शिता और प्रतिपादन की विशेषता वाली शासन व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं |

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है, भारत को 2024 तक 5 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है पर राज्यों के संयुक्त कोशिशों से इसे हासिल किया जा सकता है |

वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और इसको जल्द सुलझा लिए जाने की उम्मीद है |

राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली अरविन्द केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल थे |

नई नरेंद्र मोदी सरकार में यह संचालन परिषद की पहली बैठक है, प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली संचालन परिषद के सदस्यों में वित्त, गृह, रक्षा, कृषि, वाणिज्य और ग्रामीण विकास मंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं |

Back to top button
close