द बाबूस न्यूज़

दागी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई….. तीन IRS अफसर समेत आयकर विभाग के 11 अधिकारियों की नौकरी से छुट्टी, किए गए जबरन रिटायर

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहने वाली मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र के वित्त मंत्रालय ने भ्रष्टाचार एवं यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे दर्जनभर वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।

खबरों के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर, प्रिंसिपल कमिश्नर और कमिश्नर रैंक के इन अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया है। केंद्र ने यह कठोर कदम उठाते हुए नौकरशाही को भी स्पष्ट संकेत दे दिया है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया PCC चीफ, दिल्ली में CM बघेल और PL पुनिया के बीच मंथन जारी, नामों की सूची लेकर राहुल गाँधी से करेंगे मुलाकात….ये दिग्गज हैं PCC चीफ की रेस में सबसे आगे

नियम 56 के तहत रिटायर किए गए ये सभी अधिकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चीफ कमिश्नर, प्रिंसिपल कमिश्नर्स और कमिश्नर जैसे पदों पर तैनात थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से कई अफसरों पर कथित तौर पर भ्रष्टाचार, अवैध और बेहिसाब संपत्ति के अलावा यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप थे, इन 12 अधिकारियों में अशोक अग्रवाल (आईआरएस 1985), एसके श्रीवास्तव (आईआरएस 1989), होमी राजवंश (आईआरएस 1985), बीबी राजेंद्र प्रसाद, अजॉय कुमार सिंह, बी अरुलप्पा, आलोक कुमार मित्रा, चांदर सेन भारती, अंडासु रवींद्र, विवेक बत्रा, स्वेताभ सुमन और राम कुमार भार्गव शामिल हैं |

ये भी पढ़ें : देखिये वीडियो : “स्टडी टूर” पर गए विधायकों का लड़कियों संग रंगरेलियां मनाते डर्टी डांस वीडियो हुआ वायरल, सामने आई लड़की संग जबरदस्ती करते फोटो….विधायकों ने कहा – फेक है वीडियो

इनमें से कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार, यौन उत्पीड़न साथ अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं और इनके खिलाफ पिछले कुछ समय से जांच चल रही थी। ये अधिकारी अब सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे।

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

 

Back to top button
close