देश - विदेश

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंह देव का बड़ा एलान….प्रदेश में 15 जून से शुरू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम….अस्पतालों में नियुक्त किये जाएंगे CEO …..महंगे ईलाज से लोगों को मिलेगी मुक्ति

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की शुरुवात प्रदेश में 15 जून से होने जा रही है, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस स्कीम की एलान करते हुए बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की शुरुवात प्रदेश के 5 संभाग मुख्लायों के 5 विकासखण्डों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगी |

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि अस्पतालों में जल्द ही सीईओ नियुक्त किए जाएंगे, प्रबंधन की जिम्मेदारी अब डॉक्टर नहीं संभालेंगे बल्कि अस्पताल प्रबंधन के विशेषज्ञ संभालेंगे | वही मरीजों को दवाई खरीदी को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वित्त विभाग से आग्रह किया गया है कि समय पर फंड उपलब्ध कराए |

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से ही मंत्री टीएस सिंह देव यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत प्रदेश के जनताओं को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है | छत्तीसगढ़ में थायलैंड की तरह मुफ्त चिकित्सा सिस्टम लागू करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह बारिक, डायरेक्टर आर प्रसन्ना जनवरी में तीन दिवसीय थायलैंड दौरे पर भी गए थे, वहा की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का अध्ययन किये साथ ही थायलैंड में चिकित्सा सेवा से जुड़े विभिन्न वर्गों के साथ चर्चा भी की गई थी |

वही इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक, प्रियंका शुक्ला, हेल्थ डॉयरेक्टर शिखा राजपूत तिवारी सहित प्रदेश भर से तमाम सीएमएचओ, सिविल सर्जन, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं |

बता दें कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन-घोषणा पत्र में प्रदेश में मुफ्त चिकित्सा सिस्टम लागू करने का वादा किया था | सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार इस स्किम को लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है |

Back to top button
close