राजनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया PCC चीफ, दिल्ली में CM बघेल और PL पुनिया के बीच मंथन जारी, नामों की सूची लेकर राहुल गाँधी से करेंगे मुलाकात….ये दिग्गज हैं PCC चीफ की रेस में सबसे आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम के ठीक बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नया प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है | छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नया पीसीसी चीफ मिल सकता है । दिल्ली में सीएम बघेल आैर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के बीच इसके लिए नामों को मंथन चल रही है । माना जा रहा है कि राहुल गांधी के वायनाड से लौटते ही दोनों नेता उनसे मिलकर नामों पर सहमति लेकर नए पीसीसी चीफ का ऐलान कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई में, एक हफ्ते का होगा मानसून सत्र….अनुपूरक बजट समेत अन्य विधेयक ला सकती है सरकार

छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक विपक्ष की भूमिका निभाने के बाद कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई है, कांग्रेस को बहुमत मिलते ही पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को सूबे का मुखिया बनाया गया, इसके तुरंत बाद से ही अगला पीसीसी चीफ कौन होगा इसकी तलाश शुरू हो गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब नए पीसीसी चीफ की तलाश तेज हो गई है. कांग्रेस आला कमान पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने वाले भूपेश बघेल का कुछ भार कम करना चाह रही है, इस बात के लिए खुद भूपेश बघेल भी आग्रह कर चुके हैं, संगठन को सत्ता तक पहुंचाने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले भूपेश बघेल के बाद नया पीसीसी चीफ कौन होगा इस बात की चर्चा जोरों से चल रही है |

ये भी पढ़ें : 2009 बैच के IAS साकेत कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव, बिहार के रहने वाले हैं साकेत….पढ़िए इस अफसर के बारे में

फिलहाल मुख्यमंत्री दिल्ली दौरा पर हैं, राज्य के 13 वे मंत्री और पीसीसी चीफ के नाम को लेकर यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है | पार्टी आलाकमान से मेल-मुलाकात और चर्चा के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के लिए नाम फाइनल कर लिया जाएगा । लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हुआ और कई संभावित नाम सामने आए थे, अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के साथ ही यह संभावना प्रबल हो गई है कि आलाकमान से चर्चा उपरांत नए पीसीसी प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : इस कलेक्टर को सलाम, गर्मी में तप रहे बच्चों के वार्ड में लगवा दिया अपने चैंबर का AC….बीमारी से जूझ रहे बच्चे गर्मी से थे हलाकान

पीसीसी चीफ के लिए लगभग आधा दर्जन नेताआें के नाम चल रहे हैं। इसमें आदिवासी वर्ग से देखें तो अमरजीत भगत का नाम सबसे आगे हैं, जबकि मोहन मरकाम, फूलोदेवी नेताम, मनोज मंडावी का नाम भी आदिवासी वर्ग से पीसीसी चीफ के लिए चल रहा है | इसी तरह से सामान्य वर्ग से देखें तो सत्यानारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी, मोतीलाल देवांगन, गिरिश देवांगन का नाम रेस में शामिल है |

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

 

Back to top button
close