देश - विदेश

केरल में मानसून ने दी दस्तक….हो रही है भारी बारिश….छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह तक आने की संभावना

केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है, बहुत ही जल्द अब लोगो को इस गर्मी से राहत मिल सकती है, 8 दिन की देरी से केरल पहुंचे मानसून के बाद यहां के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है, मौसम विभाग के माने तो छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह तक बारिश आ सकती है | मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक केरल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है |

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मानसून अगले सप्ताह तक आ सकती है, अभी लोगो को थोड़ा और गर्मी का सामना करना पड़ेगा | मौसम विभाग ने बताया कि आज से मंगलवार तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में ‘भीषण गर्मी’ का प्रकोप जारी रहेगा, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई. आज सूबे में तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है |

वही इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि केरल में मानसून 6 जून को पहुंचेगा, मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी थी कि मानसून इस बार 4 जून तक दस्तक दे सकता है, आमतौर पर केरल में मानसून शुरू होने की तारीख एक जून रहती है |

अधिकांश ग्रामीण भारत चार महीने के मानसून के मौसम पर निर्भर करता है, जिसमें वार्षिक वर्षा का 75 प्रतिशत हिस्सा होता है. एक अच्छे मानसून का अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि कृषि भारत की जीडीपी में प्रमुख योगदानकर्ता है |

Back to top button
close