देश - विदेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई में, एक हफ्ते का होगा मानसून सत्र….अनुपूरक बजट समेत अन्य विधेयक ला सकती है सरकार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई दूसरे सप्ताह में बुलाए जाने के संकेत हैं | 9 दिन तक चलने वाली इस सदन में कुल सात बैठकें होंगी । आगामी एक दो दिनों में विधानसभा सचिवालय इसकी अधिसूचना जारी कर सकती है |

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 से 19 जुलाई तक बुलाए जाने के संकेत मिल रहे हैं । 9 दिन के सत्र में सदन की 7 बैठकें होंगी । सीएम बघेल और स्पीकर डा.महंत ने सत्र को अंतिम रुप दे दिया है । इसमें सरकार इस साल के लिए पहला अनुपूरक बजट समेत कुछ अन्य विधेयकों को शामिल करने की संभावना जताई जा रही है । लोकसभा चुनावों के बाद हो रहे सत्र में जमकर हंगामा होने का आसार है । हालांकि अभी विधानसभा सचिवालय को सरकार की तरफ से ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है ।

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
close