देश - विदेश

आम आदमी को RBI का तोहफा! ब्याज दरों में हुई 0.25% की कटौती, कम होगी आपकी EMI….RTGS-NEFT से पैसा ट्रांसफर करने पर अब नहीं लगेगा चार्ज

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है, आरबीआई ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी का एलान करते हुए रेपो रेट को 6.0% से घटाकर 5.75% कर दिया है, यानी उसने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती है, वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75% से घटाकर 5.50% किया गया है |

बताया जा रहा है कि रेपो रेट में कटौती से बैंकों के धन की लागत कम होगी और वह आगे अपने ग्राहकों को सस्ता कर्ज दे पायेंगे, आने वाले दिनों में इससे होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे कर्ज सस्ते हो सकते हैं. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक दूसरे वाणिज्यक बैंकों को अल्पावधि के लिये नकदी उपलब्ध कराता है |

ये भी पढ़ें : कलेक्टर रानू साहू ने शिक्षकों पर कसा शिकंजा….अब शिक्षक क्लास रूम में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल, शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जीडीपी का अनुमान घटाया
इस बीच, रिजर्व बैंक ने जीडीपी का अनुमान घटा दिया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक जीडीपी ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ को 7.2 फीसदी का अनुमान लगाया था. वहीं केंद्रीय बैंक ने 2019-20 की पहली छमाही में महंगाई दर 3 से 3.1 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है. वहीं साल की दूसरी छमाही में यह आंकड़ा 3.4%-3.7% तक रह सकता है |

ये भी पढ़ें : भूपेश सरकार में एक और मंत्री की ताजपोशी को लेकर सुगबुगाहट तेज़, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को मिल सकती है भूपेश कैबिनेट में जगह…जानिए

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करने वालों को तोहफा
इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करने वालों को भी आरबीआई की बैठक से खुशखबरी मिली है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT लेनदेन पर लगाए गए शुल्क को हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब RTGS और NEFT के जरिए ट्रांजेक्‍शन करने वाले लोगों को किसी भी तरह का एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा |

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
close