राजनीति

बिजली कटौती पर CM भूपेश ने BJP पर बोला हमला, कहा – सिस्टम में घुसे BJP के लोग कर रहे हैं गड़बड, बिजली उत्पादन में कोई कमी नहीं

प्रदेश में हो रहे बिजली कटौती के जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को ठहराया है, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि विभाग में बीजेपी के घुसे हुए लोग जानबूझकर गड़बड़ी कर रहे हैं,  प्रदेश में बिजली उत्पादन में कोई कमी नहीं, बिजली सरप्लस है, जितनी उत्पादन पिछली सरकार के दौरान होता था उतना ही उत्पादन अभी भी हो रहा है |

ये भी पढ़े : भूपेश सरकार में एक और मंत्री की ताजपोशी को लेकर सुगबुगाहट तेज़, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को मिल सकती है भूपेश कैबिनेट में जगह…जानिए

वही पत्रकारों द्वारा पूर्व सरकार की कन्यादान योजना को बंद किए जाने पर बज पके आरोप पर कहा कि आरोप पर काह कि में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कन्या विवाह योजना में बजट की राशि बढ़ाई गई है. 15 हजार को बढ़ाकर 25 हजार किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही काम को अलग-अलग विभाग करते है इस कमीशन खोरी को रोकने के लिए किया गया है |

वही नया रायपुर का नाम बदलकर नवा रायपुर किए जाने पर कहा कि बीजेपी सरकार को छत्तीसगढ़ी नाम से तकलीफ क्यों है |

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
close