देश - विदेश

ब्रेकिंग : विराट अपहरण कांड के मुख्य आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरी

बिलासपुर जिला सत्र न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चर्चित विराट अपहरण कांड के मास्टरमाइंड पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था, हालंकि बाद में पुलिस ने उसे तत्परता से पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया |

बता दें कि विराट अपहरण कांड के मास्टरमाइंड बिहार निवासी राज किशोर सिंह की पेशी मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय में थी । यही दोपहर को मौका पाकर अचानक अपहरण का आरोपी राज किशोर सिंह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर कोर्ट से भाग खड़ा हुआ । हालंकि भागते वक्त पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया, जिसके बार आरोपी राकेश सिंह को सत्र न्यायालय में पेश किया गया |

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राज किशोर सिंह पुलिस को धक्का देकर मुंगेली नाका चौक की ओर भागने लगा। भागते भागते वह सेफर स्कूल तक जा पहुंचा। लेकिन इसी हड़बड़ी में वह सेफर स्कूल के पास लड़खड़ा कर गिर पड़ा ।तब पीछे से आ रहे पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। कोर्ट से भागने की कोशिश करते राज किशोर सिंह के दोबारा पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

बता दें कि 21 अप्रैल को बीजेपी कार्यालय के पास खेल रहे मासूम 8 वर्षीय विराट सराफ को दो नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया था, आरोपियों ने विराट से उनके नाम और परिजनों के नाम पूछने के बाद को पकड़कर गाड़ी बैठा कर वहां से भाग खड़े हुए थे | अपहरणकर्ताओं ने बिना नम्बर के सफ़ेद कलर की वेगनआर का इस्तेमाल किया था | जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने जरहाभाठा मिनी बस्ती से आरोपियों को गिरफ्तार किया था | इस अपहरण में विराट के बड़ी माँ साजिशकर्ता थी |
मुख्य आरोपी राजकिशोर को उसके बिहार के ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आज इस मामले में मुख्य आरोपी को आज कोर्ट में पेश करने जेल से ले जाया गया था, जहा आरोपी राकेश सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिस की लेकिन पुलिस ने उनके कोशिस का नाकाम कर दिया |

Back to top button
close