देश - विदेश

अब मल्टीप्लेक्सों में लगेगी छत्तीसगढ़ी फिल्म….राज्य सरकार के फटकार के बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन फिल्म लगाने हुआ तैयार….फिर भी कल होगा बड़ा प्रदर्शन

छालीवुड सिनेमा के सम्मान के लिए पिछले कई दिनों से लड़ाई लड़ रहे है, प्रदेश के कलाकारों की मेहनत रंग लायी है | अब छत्तीसगढ़ के सभी मल्टीप्लेक्सों में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाई जाएगी | छालीवुड सिनेमा के हल्ला बोल प्रदर्शन और राज्य सरकार के हस्ताछेप के बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने के लिए तैयार हो गए है |

बता दें कि बीते दिनों संस्कृति विभाग और आबकारी विभाग ने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के मेंबर और छत्तीसगढ़ी फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ एक बैठक की थी, बैठक में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने के निर्देश दिया गया था | वही छत्तीसगढ़ी फिल्म को मल्टीप्लेक्स में लगाए जाने के लिए पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकारों सहित फिल्म निर्माण जुड़े सभी लोग प्रदर्शन कर रहे है |

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के हस्ताछेप करने के बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की तरफ से राज्य सरकार को मेल आय़ा है जिसमें मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने के लिए अपनी सहमति दी है |

वही छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े लोगो का कहना है कि जब तक मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन हमारी शर्तो के आधार पर लागु नहीं करेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा | कल 5 जून को छालीवुड सिनेमा के फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकारों सहित फिल्म निर्माण जुड़े सभी लोग रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई-राजनाँदगाँव तक में मॉल, सिटी सेंटर में संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा को बंद कराएगा और लोगों को भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए अपनी करेंगे |

Back to top button
close