देश - विदेश

अच्छी खबर : विधायक शैलेश की पहल से न्यायधानी की इन तीन सरकारी स्कूलों में होगी अंग्रेजी में पढ़ाई, DEO ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के निर्देश पर नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली तीन शासकीय प्राथमिक शालाओं में अंग्रेजी माध्यम की स्कूल संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने लोक शिक्षण संचानालय रायपुर को पत्र लिखा है |

बता दें कि विगत दिनों नगर विधायक शैलेश पांडेय ने जिला शिक्षा अधिकारी को शहर की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए थे, विधायक पांडेय ने नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले तीन शासकीय स्कूलों में जहा छात्रों की संख्या कम है, इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा किया था |

विधायक पांडेय के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शास. प्राथ. शाला. दयानन्द स्कूल, शास. प्राथ. शाला. उर्दू खपरकंज, शास. प्राथ. शाला. शनिचरी पड़ाव इन तीनों स्कूलों में कक्षा पहली से हिंदी के साथ ही अंग्रेजी कि कक्षा शुरू करने की मांग की है, साथ ही छात्रों को पढ़ने के लिए शिक्षकों के लिए व्यवस्था आसपास के स्कूलों से की जाने की बात की है |

बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिले के प्राइवेट अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश हेतु काफी संख्या में आवेदन प्राप्त होते है, लेकिन सिमित सीट होने के कारण सभी बच्चों का दाखिला नहीं पाता, अगर शहर के तीन शासकीय स्कूल जहा छात्रों की संख्या कम है, उन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम संचालित होने से छात्रों को भी बेहतर अंग्रेजी शिक्षा की लाभ मिल जाएगी |

Back to top button
close