देश - विदेश

PDS को लेकर भूपेश और रमन सिंह के बीच शुरू हुआ Twitter वार ….रमन सिंह बोले, PDS सिस्टम देश के कई राज्यों के लिए मॉडल बना, भूपेश ले जा रहे पतन की ओर…जवाब में भूपेश ने कहा – आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे

राज्य सरकार द्वारा पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम) में परिवर्तन किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार शुरू हो गया है | पीडीएस सिस्टम में परिवर्तन किए जाने पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार इस सिस्टम में जैसे परिवर्तन कर रही है, वह इसे पतन की ओर ले जायेंगे |

 

वही रमन सिंह के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि

 

लाखों फ़र्ज़ी राशन कार्ड से लेकर 36000 करोड़ का नान घोटाला सब आपके पीडीएस की ही देन हैं. आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे |

 

सरकार के निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है, डॉ. रमन सिंह ने लिखा-

 

हमारी सरकार ने पीडीएस को देश के सबसे उन्नत व उत्कृष्ट सिस्टम के रूप में संचालित किया. यह अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय व जनहितकारी मॉडल साबित हुआ, विभिन्न संस्थाओं ने इसे सराहा परन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार इस सिस्टम में जैसे परिवर्तन कर रही है, वह इसे पतन की ओर ले जायेंगे |

 

सीएम भूपेश ने दिये ये जवाब

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा-

 

आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है और उसके घोटालों का पता पूरे देश को है रमन सिंह जी. लाखों फ़र्ज़ी राशन कार्ड से लेकर 36000 करोड़ का नान घोटाला सब आपके पीडीएस की ही देन हैं. आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे. इनकी बात करें तो आप बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते हैं |

 

Back to top button
close