देश - विदेश

नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने किया पदभार ग्रहण….पहले आदेश में ही लौटा दी सरकारी सुविधाएँ….सरकारी बंगला, नौकर से लेकर पायलेटिंग और फॉलोगार्ड के लिए किया मना…हाईकोर्ट रजिस्ट्रार और SP को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है, नवनियुक्त जनरल एडवोकेट सतीश चंद्र वर्मा ने महाधिवक्ता कार्यालय में लोगों से मुलाकात की | इसके साथ ही नए महाधिवक्ता श्री वर्मा महाधिवक्ताको मिलने वाले तमाम तरह की सरकारी सुविधाएँ भी लेने से मना कर दिया है |

पदभार ग्रहण के बाद सतीश चंद्र वर्मा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनरल एडवोकेट सतीश चंद्र वर्मा ने व्यवस्थाओं में सुधार लाया जायेगा |  साथ ही उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय का डिजिटलीकरण किया जाएगा | सतीश चंद्र वर्मा ने आगे कहा कि पुलिस डायरी लेकर आने वाले कर्मचारियों के लिए वाटर कूलिंग की भी व्यवस्था करने निर्देश दिया गया है. कार्यालयीन व्यवस्थाओं में और सुधार किया जाएगा |

महाधिवक्ता श्री वर्मा ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार, एसपी को आज एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्हें मिलने वाली तमाम तरह की सरकारी सुविधाएँ नहीं देने की बात कही है |

Back to top button
close