द बाबूस न्यूज़

मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान बन रही IAS की जोड़ियां!….हसीन वादियों में युवा IAS फरमा रहे इश्क, शादी कर बना रहे नये रिकॉर्ड

मसूरी की खूबसूरत वादियों में IAS अफसर इश्क कर रहे हैं, मसूरी की वादियों में आईएएस अधिकारी नया रिकॉर्ड बना रहे हैं । यहां ट्रेनिंग के लिए पहुंच रहे अधिकारी इश्क कर बैठते हैं और बाद में शादी कर लेते हैं । ऐसे जोड़ों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2016 बैच के 12 जोड़ों ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान ही शादी की है | इस साल शादी करने वाले 2016 बैच के अफसरों ने हाल ही में केंद्र सरकार के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी की है, अफसर अपने बैच के साथ-साथ जूनियर और सीनियर के इश्क में भी पड़ रहे हैं |

आईएएस अफसरों का अपने बैचमेट या किसी अन्य बैच के अफसर से शादी करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले तीन बैच में ऐसे जोड़ों की संख्या हैरान करने वाली रही है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2017 बैच के 6 अफसर अभी मसूरी में ट्रेनिंग पीरियड में हैं | इन्होंने साथी आईएएस अफसरों से शादी किया है | वही 2015 बैच के 14 अफसरों ने या तो बैचमेट या सोनिया या जूनियर को जीवनसाथी चुना है | इनमें से 2015 के आईएएस टॉपर्स टीना डाबी और आमिर उल शफी की बहुचर्चित शादी भी शामिल है | ईटी के कार्मिक एंड प्रशिक्षण विभाग के दस्तावेजों पर गौर करें तो 2017 से काम से काम 52 अफसरों अपने जीवन साथी अफसरों से विवाह कर चुके हैं |

Back to top button
close