देश - विदेश

कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी सोनिया गांधी….सहयोगी दल ने दिया समर्थन

सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में फैसला किया गया | कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, वही सोनिया गांधी ने 12 करोड़ वोटरों का आभार व्यक्त किया है |

कांग्रेस को नहीं मिलेगी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
दरअसल, कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं, जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर नहीं मिलेगी,16वीं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में कांग्रेस के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य सचेतक थे. इस बार दोनों चुनाव हार गए हैं |

वही नेता विपक्ष पर सुरजेवाला ने कहा कि सदन का 10 प्रतिशत होना चाहिए, चूंकि हमारे पास दो सांसद कम हैं, लिहाजा आधिकारिक तौर पर हम नेता विपक्ष नहीं बन सकते. लेकिन यह अब सरकार के हाथों में है कि वह एक किसी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल बनाना चाहती है या नहीं.उन्होंने आगे कहा, हम नेता विपक्ष के लिए दावा नहीं करेंगे, क्योंकि हमारे पास 55 सांसद नहीं हैं, इसलिए हम इसके लिए दावा करेंगे ही नहीं |

Back to top button
close