देश - विदेश

PM मोदी ने दूसरी बार संभाली देश की बागडोर…..छत्तीसगढ़ की रेणुका समेत इन 58 मंत्रियों ने ली शपथ…. अमित शाह- जयशंकर भी बने कैबिनेट मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है, कल राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी समेत 58 मंत्रियों ने शपथ ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ 58 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी, उनमें 38 चेहरे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के ही हैं, बस 20 नए चेहरों पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार दांव लगाया |

बता दें कि मोदी कैबिनेट में कुल 25 मंत्री हैं, स्वतंत्र प्रभार वाले 9 मंत्रियों में 8 चेहरे पुराने हैं, वहीं राज्य मंत्रियों में सबसे ज्यादा नए चेहरे हैं, 24 राज्यमंत्रियों में 13 को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं |

नए मंत्रिमंडल के 24 कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी के 20 मंत्री शामिल

मोदी के नए मंत्रिमंडल के 24 कैबिनेट मंत्रियों में बीजेपी के 20 और एनडीए के घटक शिवसेना, लोजपा और शिरोमणि अकाली दल के एक एक सदस्य शामिल हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जयशंकर ने बीजेपी की सदस्यता ली है या नहीं. मोदी के कैबिनेट मंत्रियों में मुख्तार अब्बास नकवी एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं. नई सरकार में जहां बीजेपी अध्यक्ष शाह को शामिल किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र की पार्टी इकाइयों के प्रमुख क्रमश: महेन्द्र नाथ पांडेय, नित्यानंद राय और राव साहब दान्वे को भी स्थान दिया गया है |

नई सरकार में 24 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
मोदी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत, डॉ. एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडे़कर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं. इसके साथ ही नौ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. नयी सरकार में 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. राज्य मंत्रियों में रामदास अठावले का भी नाम शामिल है, जो एनडीए के घटक आरपीआई (ए) के प्रमुख हैं और पिछली मोदी सरकार में भी शामिल थे |

Back to top button
close