देश - विदेश

कलेक्टर दयानन्द का “मिशन ग्रीन बिलासपुर”!….तीसरे दिन संपादकों ने लगाए पौधे, कलेक्टर ने लोगों से की अपील, बोले – वृक्षारोपण के साथ-साथ उसके बढ़ने तक संरक्षण का भी लें संकल्प

मिशन ग्रीन बिलासपुर महाभियान में बारिश भी लोगों का उत्साह कम नहीं कर पा रही है। बारिश के बावजूद लोग वृक्षारोपण करने प्रशासन के कंधे से कंधा मिला रहे हैं । ग्रीन बिलासपुर अभियान में आज कलेक्टर पी दयानंद के साथ प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों ने वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया |


जिला प्रशासन के ग्रीन बिलासपुर अभियान के तीसरे दिन आज सीएमडी चौक से पुराना बस स्टैण्ड एवं पुराने बस स्टैण्ड से टैगोर चौक तक 80 पौधे लगाये गए । वृक्षारोपण के दौरान आम नागरिकों ने भी रूककर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया और पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया । कलेक्टर ने नागरिकों से जिला प्रशासन के अभियान में जुड़ने के लिए आग्रह किया और कहा कि ये अभियान जन सहयोग से ही सफल हो सकता है । वृक्षारोपण अभियान किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये एक सामाजिक कार्य है । आज सुबह से ही बारिश के बावजूद सीएमडी चौक से पुराने बस स्टैण्ड तक वृक्षारोपण के दौरान शहर के आम नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में शहरवासी उनके साथ हैं । मिशन ग्रीन बिलासपुर अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी तत्पर हैं। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही उसके बढ़ने तक संरक्षण का भी संकल्प लें ।


आज शाम को तेज बारिश के बावजूद टैगोर चौक से पुराने बस स्टैण्ड तक वृक्षारोपण के लिए आम लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए । अभियान में आज शहर के प्रमुख अखबारों के संपादक शामिल होने पहुँचे और वृक्षारोपण किया । कलेक्टर और संपादकों ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री निशांत शर्मा की स्मृति में भी पौधा रोपण किया।  वृक्षारोपण अभियान के चौथे दिन शहर में संजय तरण पुष्कर से कारगिल चौक एवं बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण किया जाएगा । वृक्षारोपण के दौरान दैनिक भास्कर के संपादक विपुल गुप्ता, हरिभूमि के स्थानीय संपादक प्रवीण शुक्ला, नई दुनिया के संपादक सुनील गुप्ता, पत्रिका के संपादक  वरूण श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरिहा आलम सिद्दकी समेत आम नागरिक उपस्थित रहे ।

Back to top button
close