देश - विदेश

अमित जोगी का ट्विटर वार जारी, अब कृषि विभाग पर साधा निशाना, कहा – मंत्री के साथ कृषि विभाग भी बीमार, 5 माह के कांग्रेस सरकार में अब तक किसान हित में नहीं हुआ कोई काम

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कृषि विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर हमला बोला है | अमित जोगी ने कहा कि कृषि मंत्री बीमार हैं, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरा कृषि विभाग भी बीमार हो जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार बने 5 महीने होने जा रहे है, क्या इस दौरान किसानों के दम पर बनी कांग्रेस सरकार ने कोई काम ही नहीं किया |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कस्ते हुए अमित जोगी ने कहा कि माना कि पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सीएम भूपेश के परम मित्र हैं, लेकिन इस मित्रता से अगर वो वास्तव में कोई सीख लेना चाहते हैं तो ये होना चाहिए कि कैसे कृषि विभाग नहीं चलाया जाना चाहिए।

अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि
कृषि मंत्री बीमार हैं लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरा कृषि विभाग भी बीमार हो जाए।आपके अधिकृत ट्विटर हैंडल @AgriCgGov में आख़िरी पोस्ट 5.10.18 की है|@bhupeshbaghel सरकार बने 5महीने होने जा रहे है।क्या इस दौरान किसानों के दम पर बनी @INCChhattisgarh सरकार ने कोई काम ही नहीं किया?

वही भूपेश सरकार से अमित जोगी ने जनता कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के 70 लाख किसानो के खातिर 21वी सदी में आने के लिए आग्रह किया है |

Back to top button
close