देश - विदेश

नतीजा आने के चौथे दिन बाद जूनियर जोगी एक बार फिर हुए अटैकिंग….ट्वीट कर CM भूपेश पर साधा निशाना, कहा- धर्मनिरपेक्ष से कही ज़्यादा भूपेश की कुर्सी ख़तरे में दिखती है

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी लगातार सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाने पर लेकर हमला बोल रहे है | कभी उन्हें प्रदेश में कांग्रेस की वास्तविक स्थिति को दिखाने के लिए आईना भेज रहे है तो, कभी कांग्रेस की इस हार को ’वेक-अप कॉल’ बता रहे है | आज फिर अमित जोगी ने सीएम भूपेश पर तंज कस्ते हुए कहा कि लोकसभा परिणाम आने के बाद देश और धर्मनिरपेक्ष से कही ज़्यादा भूपेश की कुर्सी ख़तरे में दिखती है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगातार हमले बोल रहे है, इससे पहले अमित जोगी ने कहा था कि यह नतीजा कांग्रेस के लिए ’वेक-अप कॉल’ है, इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के दिग्गज सदस्य स्वयं अपने गृह क्षेत्रों को नहीं बचा पाए। इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि अगर जनता कांग्रेस जोगी चुनाव लड़ती तो प्रदेश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जाता |

वही आज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अमित जोगी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नेहरू जी की पुण्यतिथि पर भाषण सुना। उन्होंने जिन्ना-सावरकर का उल्लेख किया और कहा कि धर्मनिरपेक्षता ख़तरे में हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने आधुनिक भारत की इतनी मजबूत नींव रखी है कि मैं उनकी इस बात से सहमत नहीं हूँ | लोकसभा परिणाम आने के बाद देश और धर्मनिरपेक्ष से कही ज़्यादा भूपेश की कुर्सी ख़तरे में दिखती है।

Back to top button
close