देश - विदेश

क्रिकेटर, एक्टर, सिंगर, डॉक्टर हैं पहली बार संसद पहुंचने वाले ये सांसद, देश की होगी इन पर खास निगाहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 30 मई से करने जा रहे है, उसके बाद उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल की गठन की जाएगी, बताया जा रहा है कि इस बार मंत्रीमंडल में एक दो पुराने चेहरों के अलावा नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है, लेकिन आने वाले इन पांच सालों में देश की नजर इन सांसदों पर होगी जो पहली बार जीत कर संसद पहुंचे है, जिनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है, जिनकी पहचान आम नेताओं से बिल्कुल अलग है, लेकिन वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सुर्खिया बटोर चुके है | सबकी अपनी एक अलग पहचान और कहानी है |
दस सालों तक टीवी व बंगाली सिनेमा में कई दमदार भूमिकाएं निभा चुकी बंगाली फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को देखना होगा की वे आने वाले पांच सालों में एक सांसद की भूमिका किस तरह से निभा पाती है | वे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची है |
ग़दर, घातक, घायल जैसे कई बेहतरीन फिल्मो में एक्टिंग कर चुके सनी देओल इस बार गुरुदासपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे है | सनी देओल के चुनाव प्रचार में हैंड पंप काफी चर्चित रहा था जो गदर फिल्म के एक सीन के कारण मशहूर हुआ था |  फ़िल्मी दुनिया में अपनी लोहा मनवा चुके सनी देओल की अगली परीक्षा अब एक सांसद के रूप में होगी, अब देखना होगा की कैसे वे अपने क्षेत्र की विकास और समास्या किस तरह से संसद में रखते है |
हुगली लोकसभा सीट से बंगाली अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी जीतकर संसद पहुंची हैं,  लॉकेट चटर्जी एक्ट्रेस के तौर पर काफी पॉपुलर हैं. वे बंगाल में बीजेपी की महिला विंग की अक्ष्यक्ष भी हैं | बंगाल में टीएमसी के नेताओं के साथ बीजेपी की तल्खी क्या संसद में भी दिखेगी, इस पर देश की नजर रहेगी |
अक्खड़ स्वभाव के गौतम गंभीर ने बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता है, गंभीर उस वक्त चर्चा में आया था जब आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के बारे में विवादित पर्चे पर जब केजरीवाल ने गंभीर को घेरा तो गंभीर ने सीधी लड़ाई केजरीवाल से मोल ली और गलत साबित होने पर सियासत छोड़ देने तक की चुनौती दे दिया था | क्रिकेट के मैदान में कई बेहतरीन पारी खेलने वाले गौतम गंभीर की सियासी पारी पर सबकी नजर होगी |
 लोकसभा चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंचीं केरल की एकमात्र महिला सांसद राम्या हरिदास की भी खूब चर्चा हो रही है. 33 साल की राम्या माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गढ़ अलथुरा से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं, एक मजदूर की बेटी राम्या हरिदास को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए चुना था, उनके काम पर अगले 5 साल तक देश की नजर रहेगी |
तेजस्वी सूर्या बीजेपी की सबसे युवा सांसद है |  28 साल के तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील हैं और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं |  तेजस्वी सूर्या बेंगलुरू दक्षिण सीट से चुनाव जीतकर आए हैं उन्होंने कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद को भारी मतों से हराया है | तेजस्वी फायरब्रांड वक्ता के रूप में जाने जाते हैं | इस युवा सांसद से युवाओं को काफी उम्मीद है, अब देखते है क्या तेजस्वी उनके उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं |
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट चंद्राणी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद चुनी गई हैं, 25 साल 11 महीने की चंद्राणी ने ओडिशा के आदिवासी बहुल क्योंझर सीट पर दो बार सांसद रहे भाजपा प्रत्याशी अनंत नायक को 66 हजार वोटों से हरा दिया |
बीजेपी के टिकट पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से चुनाव जीतने वाले सूफी गायक हंसराज हंस की सियासत पर सबकी नजर रहेगी. हंसराज हंस पंजाब की सियासत में सक्रिय रहे हैं. वे शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़कर उन्हें लोकसभा में एंट्री मिली है |
यूपी के बदायूं से नवनिर्वाचित सांसद संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं, वे पेशे से डॉक्टर हैं | इस चुनाव में उन्होंने मुलायम परिवार से आने वाले समाजवादी पार्टी के उम्मी दवार धर्मेंद्र यादव को हराया. इस चुनाव में बदायूं सीट से पांच बार सांसद रहे कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके | उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था |
भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों के एक जाने-माने अभिनेता रविकिशन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से नवनिर्वाचित सांसद हैं | बीजेपी में आने से पहले रवि किशन ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके थे | फिल्मी दुनिया में अपनी कमल दिखा चुके सांसद रविकिशन पर पूरे देश की नजर होगी |

Back to top button
close