देश - विदेश

देशभर में चुनाव आचार सहिंता खत्म… ECI ने किया ऐलान….IAS और PCS अफसरों के होंगे ट्रांसफर….अब हो सकेंगे रुके हुए ये काम

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के चार दिन बाद आज आदर्श आचार संहिता ख़त्म हो चुकी है | अब नए सार्वजनिक कार्यों को स्वीकृति मिल सकती है, साथ ही सरकारी योजनाओं के काम काज का प्रचार- प्रसार कर सकेगा | इसके साथ ही चुनाव जीतने वाले नेता और राजनीतिक दल लोगों को धन्यवाद देने होर्डिंग, बैनर और पोस्टर भी लगा सकते हैं |

.आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ये काम होंगे
नए सार्वजनिक काम की स्वीकृति मिलेगी.
सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लगेंगे.
सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो छपेंगे.
निर्वाचन क्षेत्र में शासकीय दौरे होंगे.
सरकारी वाहनों में सायरन बजेंगे.
सरकार की उपलब्धियों से संबंधित विज्ञापन मीडिया में दिखेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी.
मकान का नक्शा पास कराने के नए आवेदन लिए जाएंगे

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गया था | चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने के बाद इसके उल्लंघन की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095 जारी किया था, चुनाव आयोग ने दावा किया था कि शिकायत करने के 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सरकार मतदाताओं को लुभाने वाली घोषणा नहीं कर सकती थी, चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं, चुनाव आचार संहिता का पालन हर पार्टी और हर उम्मीदवार के लिए जरूरी है. इनका उल्लंघन करने पर सख्त सजा हो सकती है, चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है, FIR दर्ज हो सकती है और उम्मीदवार को जेल भेजा जा सकता था |

Back to top button
close