देश - विदेश

NDA Meeting : NDA संसदीय दल की अहम् बैठक, नरेंद्र मोदी नेता चुने गए

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा | इस पर एनडीए के सभी दल के नेताओं ने अपना समर्थन दिया | वही इस बैठक के बाद एनडीए के सभी घटक दल के नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, एनडीए के नेता आज रात 8 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगे |

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से भंग करने का आग्रह किया था, राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने कैबिनेट की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध 2 के सह उपबंध (ब) के तहत प्राप्त अधिकारियों का प्रयोग करते हुए 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए |

गौरतलब है कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है. इसकी पहली बैठक 4 जून 2014 को बुलाई गई थी और तब सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी |

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है. पूरे देश में चली ‘मोदी सुनामी’ के बाद बीजेपी ने 300 का आकंड़ा पार करके अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की है |

चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए के सभी घटक दल मिलकर 353 सीटों पर कब्जा किया है, इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 282 सीटों पर कब्जा किया था |

Back to top button
close