देश - विदेश

ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में कल शाम NDA संसदीय दल की बैठक, नरेंद्र मोदी को चुना जाएगा नेता

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कल शनिवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा | यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में शाम 5 बजे होगी | इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल, पोर्टफोलियो को लेकर अमित शाह, शनिवार-रविवार अलग से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे |

बताया जा रहा है कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी, जिसमें उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत अन्य नेता शामिल होंगे |

बता दें कि देश की 542 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, और एनडीए गठबंधन ने इसमें से 352 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, बहुमत का आंकड़ा 272 सीटों का है जिसे अकेले बीजेपी ने पार कर लिया है. अकेले 303 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है |

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार 2014 की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में विदेशी मेहमान नेताओं को बुलाया जा सकता है. नेता कौन और कितने हों इसपर विचार चल रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं, शपथ ग्रहण शाम में 4 से 5 बजे के बीच हो सकता है. शपथ से पहले पीएम मोदी गुजरात का दौरा करेंगे |

Back to top button
close