देश - विदेश

लोकसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के विपरीत नतीजे आने के बाद जूनियर जोगी हुए अटैकिंग, कल से CM भूपेश बघेल पर कस रहे तंज…अब आज भूपेश को भेजा गुलाबी आईना, कहा- आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर दिखेगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोल रहे है | प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अमित जोगी ने सीएम भूपेश और उनके मंत्रीमंडल को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है, इसके साथ ही अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाबी रंग का आईना भेजा है, और तंज कस्ते हुए कहा कि उम्मीद है इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर दिखेगी | अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को यह आईना ऑनलाइन ऑडर से उनके रायपुर स्थित सीएम हाऊस के पते पर भेजा है |

बता दें कि कल गुरुवार को लोकसभा के रुझान आने के बाद अमित जोगी ने कहा था कि यह नतीजा कांग्रेस के लिए ’वेक-अप कॉल’ है, इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के दिग्गज सदस्य स्वयं अपने गृह क्षेत्रों को नहीं बचा पाए। इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि अगर जनता कांग्रेस जोगी चुनाव लड़ती तो प्रदेश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जाता |

अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि
आपने पीएम नरेंद्र मोदी को आईना भेंट किया था। जनता कांग्रेस जोगी की तरफ से से अब मैं आपको ये गुलाबी आईना तोहफ़ा स्वरूप भेज रहा हूँ।
उम्मीद है इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर,जो पाटन समेत प्रदेश की जनता ने कल आपको दिखा दी है, दिखेगी।

Back to top button
close