देश - विदेश

रुझानों में एक बार फिर मोदी सरकार….BJP को अपने दम पर बहुमत….NDA ने तोड़ा 2014 का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव की वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है, रुझान भी आने लगी है | शुरुआती रुझान में ही बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है, वहीं एनडीए 320 का आंकड़ा पार कर गया है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है | राहुल गांधी की अमेठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जबकि वायनाड से राहुल गांधी आगे चल रहा है |

अमेठी लोकसभा सीट पर कड़ी मुकाबला देखने को मली रही है, इस सीट पर शह-मात का खेल चल रहा है, यहां से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दे रही हैं |

केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं. राहुल एलडीएफ प्रत्याशी पीपी सुनीर से फिलहाल 58392 मतों से आगे चल रहे हैं |

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बेहतरीन कमबैक किया है. यहां टीएमसी 19 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है. बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी |

रुझानों के बीच उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 600 वोटों से पीछे चल रही हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में 6000 वोटों से पीछे चल रहे हैं |

आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर निरहुआ रुझान में पीछे चल रहे हैं, निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है. अखिलेश ने यहां लीड बनाई हुई है |

Back to top button
close